कटघोरा: कटघोरा के हुंकरा और कापू बहरा गांव में पैरावट और खरही में लगी भीषण आग
कटघोरा के हुंकरा और कापू बहरा गांव में पैरावट और खरही में लगी भीषण आग धान मिसाई के दौरान अलाव की चिंगारी से लगी आग ने लिया विकराल रूप आग फैलते ही आसपास के घरों में मची अफरा-तफरी, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे सूचना मिलते ही कटघोरा नगर पालिका की दमकल टीम पहुंची मौके पर दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू बड़ी घटना टली, लेकिन किसानों क