नौगढ़: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी अलीगढ़वा के नाका दल ने 6 बोरी यूरिया और 3 साइकिल को किया ज़ब्त
सीमा स्तंभ संख्या 550 के समीप से उर्बरक की तस्करी की सूचना पर सीमा चौकी अलीगढ़वा से नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 550 के लिए रवाना हुए कुछ समय पश्चात देखा कि कुछ व्यक्ति साइकिल पर सामान लिए भारत से नेपाल की तरफ जा रहे है।नाका दल ने उन व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा तो वह साइकिल सहित सामान गिराकर नेपाल सीमा में भाग गये।नाका दल ने छः बोरी यूरिया 3 साइकिलको जब्तकिया