सुंदर नगर: सुंदरनगर में विदेश भेजने के नाम पर चार युवाओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी, DSP सुंदरनगर को दी शिकायत
पुलिस थाना सुंदरनगर में सुंदरनगर उपमण्डल के चार युवाओं ने मोहाली की के निजी कंपनी पर विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए dsp सुंदरनगर भारत भूषण को शिकायत पत्र देते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई अमल में लाते हुए उन्हें राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।dsp भारत भूषण ने बुधवार शाम 5 बजे बताया किI जांच जारी है।