लालगंज: खीरो विकास क्षेत्र के बीआरसी सभागार में 5 दिसम्बर को दिल्ली चलो महारैली के तहत अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
23 नवंबर 2025 रविवार 12:00 बजे खीरो विकास क्षेत्र के बीआरसी सभागार में 5 दिसम्बर दिल्ली चलो महारैली के तहत अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।। बैठक के क्रम सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की अर्चना की गई तत्पश्चात अध्यक्ष व जनपदीय कार्य समिति द्वारा विभागीय विगत संघर्षों की चर्चा करते हुए दिल्ली चलो महारैली पर विशेष चर्चा हुई व खीर