फलका: फलका के विद्यालयों में संविधान और नशामुक्ति दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
Falka, Katihar | Nov 26, 2025 फलका के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य तथा उच्च विद्यालयों में संविधान दिवस और नशामुक्ति दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। अवसर पर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध के प्रति जागरूकता हेतु मध्य विद्यालय भरसिया के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान मद्य निषेध के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के नारे व स्लोगन की तख्तियां थी