घाघरा: घाघरा प्रखंड में झारखंड स्थापना पर चल रहे कार्यक्रम के निमित 55 लाभुकों का आवास का हुआ गृह प्रवेश,बीडीओ शामिल
Ghaghra, Gumla | Nov 12, 2025 झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर घाघरा प्रखंड में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत कई गांवों में अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन योजना के तहत बने घरों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने चाची ग्राम में लाभुकों के नवनिर्मित अबुवा आवास का पूजन कर और फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।