आगरा: रविवार को चलाए विशेष SIR अभियान को लेकर जिलाधिकारी व नगरायुक्त ने सेवला में किया निरीक्षण
Agra, Agra | Nov 30, 2025 जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने एसआईआर-2026 विशेष अभियान के तहत व्यास इंटर कॉलेज, सेवला जाट पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त संग बीएलओ के घर-घर सर्वे कार्य की समीक्षा की और मतदाताओं से संवाद कर अपील की कि गणना पत्र तुरंत भरकर बीएलओ को सौंपें, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण समय पर पूरा हो सके।