13 साल के मासूम पर चाकू नुमा हथियार से हमला, 'सरप्राइज देने' के बहाने दी गई वारदात को अंजाम, हसौद पुलिस जांच में जुटी
Sakti, Sakti | Nov 8, 2025 सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 वर्षीय मासूम बच्चे पर चाकू नुमा हथियार से हमला किया गया है। हमले में बच्चे के गले पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका उपचार अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल बालक साहिल साहू, जो सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा छठवीं का छात्र है, स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहा था।