खड़गपुर: रतनी गांव से 2 दिन पहले लापता युवती का डंगरी नदी में मिला शव, परिजनों में कोहराम
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा पंचायत के रतनी गांव के समीप गुरुवार 8 am को डंगरी नदी से एक युवती का शव बरामद किया गया। युवती पिछले दो दिन से लापता थी। मिली जानकारी के अनुसार रतनी गांव निवासी अनिरुद्ध साह की पुत्री आरती कुमारी पिछले दो दिन से घर से किसी को बिना बताए लापता थी। घर वाले परेशान होकर उसकी आसपास और सगे संबंधियों के घर काफी खोजबीन कर