हरिद्वार के दस कलयुगी बेटो ने बुढ़ापे में अपने माता पिता को छोड़ दिया। लेकिन फिर भी उनकी संपत्ति पर हक जताने लगे। माता पिता को बुढ़ापे में छोड़ने वाले दस कलयुगी बेटों को एसडीएम कोर्ट ने को करारा झटका दिया और सभी को माता पिता की संपत्ति से बाहर निकालने के आदेश जारी कर दिए। आरोप है कि यह आदेश उन मामलों में दिए गए हैं, जिनमें बेटों ने मां बाप सेअभद्रता भी की थी