आज़मगढ़: जिले के मंडलीय अस्पताल पहुंचे CDO परिक्षित खटाना से मचा हड़कंप, सर्जिकल स्टोर बंद, फार्मासिस्ट फरार
जिले के मंडलीय अस्पताल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब CDO परिक्षित खटाना औचक निरीक्षण के लिए धमक पड़े CDO के पहुंचते ही हड़कंप मच गया फार्मासिस्ट नदारत दिखे CDO बोले अस्पताल सेवा का मंदिर है इसमें लापरवाही पाप है सीडीओ के पहुंचते ही अस्पताल की खुल गई पोल पूरे कहानी में दिखा झोल एक्स-रे मशीन से जुड़ी शिकायतों पर लगीमोहर कार्रवाई के निर्देश रिपोर्ट भेज