सिमरी: दशरथपुर गांव के पास नदी में डूबने से युवक लापता, तलाश जारी, शौच के लिए नदी की ओर जाते देखा गया था
Simri, Buxar | Sep 17, 2025 दशरथपुर गांव के समीप स्थित नदी में मंगलवार की शाम एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुंशी डेरा निवासी अलगू यादव का पुत्र हिमांशु कुमार (20 वर्ष) घर से शौच के लिए निकला था।