पानीपत: छेड़छाड़ के फर्जी केसों पर कार्रवाई की मांग, नारायणी समिति ने DGP को लिखा पत्र, 270 में से 85 मामले झूठे
पानीपत जिले में महिलाओं या लड़कियों से छेड़छाड़ से जुड़े कुछ फर्जी मुकदमों का शिकार हुए लोगों के लिए अब न्याय की उम्मीद जगी है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की शिकायत पर डीजीपी ओपी सिंह ने पानीपत में दर्ज पॉक्सो, रेप और छेड़छाड़ के मामलों की जांच के आदेश दिए हैं। संस्था का दावा है कि जांच में छेड़छाड़ के 85 मामले झूठे पाए गए हैं।