हातोद: एरोड्रम पुलिस और जींद पुलिस ने फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, मोबाइल व लैपटॉप बरामद
Hatod, Indore | Nov 1, 2025 एंकर - इंदौर के एरोड्रम थाना पुलिस पुलिस और साइबर थाना पुलिस जींद हरियाणा की संयुक्त कार्रवाई में कालानी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट में संचालित हो रहे एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का सनसनीखेज भंडाफोड़ शुक्रवार रात 12 बजे किया है । इस गोरखधंधे को पति-पत्नी और उनकी साली मिलकर चला रहे थे। जिनसे 90 मोबाइल लैपटॉप और करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए हैं दरअसल जिंद