घोसी: दार्जिलिंग में संदिग्ध हालात में मिले दो ट्रक चालकों के शव, मऊ में मचा कोहराम, पांच दिन पहले गेहूं लादकर गए थे
Ghosi, Mau | Nov 10, 2025 मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग और अमिला नगर पंचायत के अकटहिया में सोमवार सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब पश्चिम बंगाल से दो ट्रक चालकों के शव घर पहुंचे। दोनों चालक पांच दिन पहले गोरखपुर से ट्रक में गेहूं लादकर दार्जिलिंग के लिए निकले थे। शुक्रवार को दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिले थे।सोमवार सुबह 10 बजे शव घर पहुंचते ह