जमुआ: जमुआ में पूर्व विधायक केदार हाजरा व जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने जेएमएम कार्यालय का उद्घाटन किया
Jamua, Giridih | Dec 1, 2025 जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा,एवं जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने सोमवार को 2 बजे जमुआ में जेएमएम कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।यहां अतिथियों ने सबसे पहले झारखंड के दिशोंम गुरु स्व शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि लोगो की समस्याओ को समझने और इन्हें सुविधाएं दिलवाने के लिए कार्यालय खोली गई है।