चाईबासा: NH 75E के शारदा गांव के पास स्कूटी सवार युवती गिरकर घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
चाईबासा। सोमवार को दिन के 12 बजे चाईबासा रांची एनएच 75 ई के शारदा गांव के पास एक स्कुटी सवार युवती गिर कर घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवती को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है।