नवादा में पुलिस कस्टडी में 16 वर्षीय युवक की मौत ,परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
<nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=nawada nis:value=nawada nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=nawadanews nis:value=nawadanews nis:enabled=true nis:link/>
Nawada, Nawada | Nov 27, 2025 नवादा में पुलिस कस्टडी में 16 वर्षीय युवक की मौत ,परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां पुलिस पुलिस कस्टडी में नाबालिग की थाने की हाजत मौत हो गयी है। घटना के बाद पूरे इलाके में हंगामा होना शुरू हो गया। परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाकर सरकारी अस्पताल का घेराव कर दिया गया। यह घटना नवादा जिले के काशीचक थाना की है,जहां बौरी गांव के निवासी अशोक पंडित के 16 वर्षीय पुत्र सनी कुमार की मौत पुलिस की कस्टडी मौत हो गई । जिसके बाद ग्रामीणों ने बौरी अस्पताल को घेर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है। डीएसपी राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि नाबालिग़ को बुधवार की शाम प्रेम प्रसंग मामले में गिरफ्तार कर थाना लाया गया था ,सुबह सूचना मिली की उसकी मौत हो गयी है। परिजनों द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है ,उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाने में सीसीटीवी लगा हुआ है ,जिसकी बारीकी से जांच होगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई किया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है, परिजनों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है।