सकलडीहा: बहोरा चंदेल हॉल्ट के पास पुलिस ने चोरी की डीजे मशीनों के साथ एक युवक को दबोचा, दो बाल अपचारी भी पकड़े गए
धीरा थाना पुलिस ने स्वाट सर्विलांस टीम की मदद से चोरी की चार डीजे मशीनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बालअपचारीयों को पुलिस अभीरक्षा में लिया गया है। बरामद मशीनों की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने रविवार की सुबह बहोरा चंदेल हॉल्ट के पास से चोरी की मशीनों के साथ चोर गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया वही बाल अपचारी अभिरक्षा मे है।