हरसूद: नया हरसूद में महा मांगलिक का आयोजन हुआ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
Harsud, Khandwa | Nov 22, 2025 तपस्वीराज, आडा आसन त्यागी तेजस्वी संत कठोर तपस्या के साधन जैन संत पूज्य गुरुदेव शीतलराज जी महाराज साहब की महा मांगलिक का आयोजन शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग नया हरसूद छनेरा की अरिहंत पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर शाला के लगभग 1000 विद्यार्थी तथा 350 श्रावक श्राविकाओं को गुरुदेव ने आशीर्वचन दिए।