जसवंतनगर: जसवंतनगर के सीएचसी के सामने सड़क पर ट्रक चालक ने कट मारकर ट्रैक्टर पलट दिया, बड़ा हादसा टल गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हाईवे पर आगरा क़ी ओर जा रहे एक ट्रैक्टर को एक अज्ञात ट्रक ने कट मार दिया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल ट्रैक्टर चालक को CHC में इलाज को लाया गया।