कोरबा: कोरबा निगम के अधिकारियों के खिलाफ राडार पर, ACB को भेजा पत्र, फाइलें अटकाने से उठे सवाल
Korba, Korba | Nov 11, 2025 नगर निगम में व्याप्त अनियमितता एवं समय पर बिल भुगतान ना किए जाने से परेशान ठेकेदारों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर हालातों से अवगत कराते हुए समाधान की अपेक्षा जाहिर की गई है.