पिंड्रा: प्रेमिका को घर से भागकर मंदिर में शादी करना प्रेमी को पड़ा भारी, बड़ागांव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को अपहरण के मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता है और इसे घर से भागकर मंदिर में शादी किया। वही दूसरी ओर युवती के परिजनों ने युवती का अपहरण किए जाने का आरोप लगाकर युवक पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कर रही है।