मसलिया: विभिन्न बाबा नाग मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण
Masalia, Dumka | Sep 17, 2025 बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के जेरूवा, सिंगटूटा ,मसलिया आदि नाग मंदिरों में विधिविधान से किया गया बाबा नाग पूजा अर्चना। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान नवल किशोर मंडल बताय की घास काटने के क्रम एक नाग सांप भगवान भंडारी के सामने आ गया जिसके बाद डर से भागते हुए घर आया और बेसुध हो गया रात्री में नाग बाबा सपने में आया और गांव के...