नईसराय: तहसीलदार की फटकार के बाद नई सराय में एसआईआर काम में तेज़ी, मतदाता सूची का 60% शुद्धिकरण हुआ
तहसीलदार मयंक तिवारी की फटकार के बाद नई सराय क्षेत्र में एसआईआर के काम में तेजी आ गई है। आलम यह है है कि नई सराय तहसील मुख्यालय पर तीन दिन पहले एसआईआर का जो काम महज 30 फीसदी हुआ था, वह आंकड़ा अब 60 फीसदी पर पहुंच गया है। बताते हैं कि, एसआईआर कार्य कर रहे बीएलओ और सुपरवाइजर मतदाताओं के घर पहुंचकर फार्म भर रहे हैं।