कटघोरा: बांकीमोंगरा क्षेत्र के अरदा मोड़ से सुक्लाखार तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा जोरों पर, स्थानीय प्रशासन सोया हुआ
Katghora, Korba | Nov 29, 2025 जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अरदा चौक से सुक्लाखार तक मुख्य मार्ग/सड़क के दोनों इन दिनों अवैध कब्जा की खेल जोरों – शोरों से जारी है। हैरानी की बात यह है कि अतिक्रमण खुलेआम हो रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ( वनविभाग )या जिम्मेदार प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अवैध अतिक्रमण करने वाले खुलेआम दुकान/घर बनाने का काम तेजी