बजाग: सिंगपुर गांव मे गुणवत्ता विहीन अस्पताल निर्माण पर ग्रामीणो ने जताई नाराजगी<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Bajag, Dindori | Nov 24, 2025 डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत सिंगपुर गांव में लाखों रुपए की लागत से ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणो और जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है । दरअसल ग्रामीणो ने सोमवार शाम 4:00 बजे बताया कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत और लापरवाही से गुणवत्ता विहीन अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है ।