14वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी MAPPEX 2025 का भव्य शुभारंभ | Indian Post Event | Bhopal <nis:link nis:type=tag nis:id=Mappex2025 nis:value=Mappex2025 nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=indiapost nis:value=indiapost nis:enabled=true nis:link/>
27.9k views | Madhya Pradesh, India | Nov 26, 2025 दिनांक 21 नवंबर 2025 को 14वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “मेपेक्स 2025” डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया । इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलोक शर्मा, माननीय सांसद, भोपाल संसदीय क्षेत्र एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया । उद्घाटन के अवसर पर अपने उद्बो धन में माननीय मुख्य अतिथि श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भारत की विज्ञान यात्रा तथा आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित यह डाक टिकट प्रदर्शनी हमारी विशाल विरासत का दर्पण है। यह प्रदर्शनी पिछले 78 वर्षों में भारत में हुई प्रगति की कहानी कह रही है। ऐसी प्रदर्शनियां पुरानी पीढ़ी को नई पीढ़ी से जोड़ने का कार्य करती है।