रॉबर्ट्सगंज: कंपोजिट विद्यालय करवनिया का DM और CDO ने किया औचक निरीक्षण, प्रभारी अध्यापक को DM ने लगाई फटकार
सोनभद्र में शिक्षा क्षेत्र चतरा के कंपोजिट विद्यालय करवनिया का मंगलवार दोपहर 1 बजे DM BN सिंह और CDO जागृति अवस्थी ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान DM और CDO ने कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से वार्ता कर विषयवार बनाए गए कॉपियों को देखा और किताब पढ़वाकर बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया इसके अलावा निरीक्षण में यह पाया गया कि विद्यालय में कुल 138 बच्चों का नाम