गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो चौक-पारडीह रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, जदयू बैकफुट पर
मानगो में मानगो चौक–पारडीह रोड पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य गुरुवार से दोबारा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने 12:00 बजे बताया कि सुबह से ही पृथ्वी उद्यान के सामने जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई का काम शुरू किया गया। काम शुरू होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने मानगो चौक की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी।