नीमच नगर: नीमच मंडी में पोस्ते की बंपर आवक, ₹2 लाख 10 हजार के रिकॉर्ड भाव पर बिका
सोमवार को शाम 6:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच कृषि उपज मंडी में इन दिनों पोस्ते की बंपर आवक जारी है, जहां सोमवार 10 नवंबर को करीब 1400 बोरी पोस्ते की आवक दर्ज की गई। बंपर आवक के बीच दामोदरपुरा राजस्थान से आए एक किसान की दो बोरी का ढेर 2 लाख 10 हजार रुपये के भाव में बिका, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव माना जा रहा है। वहीं सामान्य भाव में मामूली गिरावट देखी गई