नरेन्द्रनगर: नरेंद्रनगर इलाके में NH-34 मार्ग और शिवपुरी में रानी पोखरी गुजराड़ा मार्ग अवरुद्ध हैं
नरेंद्रनगर इलाके में भारी मूसलाधार बारिश के चलते NH 34 मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। NH 7 ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शिवपुरी में अवरुद्ध है और एस एच 77 रानी पोखरी गुजराड़ा मार्ग भी अवरुद्ध है। लगातार मूसलाधार बारिश जारी।