मुरहू: कुदासूद मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल सामग्री का वितरण
Murhu, Khunti | Oct 11, 2025 मुरहू के कुदासूद मैदान में समुदायिक पुलिसिंग के तहत जर्सी और खेल सामग्री का हुआ वितरण. सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी नोवल गॉडवीन केरकेट्टा ने लोगों के बीच अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया.