खरगौन: 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत: नगरपालिका, बिजली-टैक्स मामलों का होगा निपटारा, शहर में जागरूकता वाहन रवाना
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे खरगोन में साल 2025 की आखिरी नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निराकरण और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से तृतीय जिला न्यायाधीश और तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव ने दो जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।