बलरामपुर: कंडा गांव में सिंदूर नदी पर पुल नहीं होने के कारण स्कूली बच्चे और शिक्षक झेल रहे हैं परेशानी
एंकर..प्रदेश में जहां एक ओर सरकार स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने नये -नये प्रयोग कर रही है..और दावा करती है की सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके तो उसके लिए सरकार को स्कूल पहुंचने की राह भी आसान करनी होगी..दरअसल बलरामपुर जिले का कंडा गांव एक ऐसा गांव है जहां सेंदुर नदी को पार कर दर्जनों बच्चे स्कूल पहुंचते है..खास बात तो यह है कि नदी पार कर बच्च