अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा हवाई एयरपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी साकेत त्रिपाठी ने उठाए सवाल
सरगुजा जिले के दरिमा हवाई सेवा को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी साकेत त्रिपाठी ने कहा कि फ्लाई विंग की सेवा शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी थी, लेकिन अनियमितता और अव्यवस्था ने इसे बेकार कर दिया। सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर ऐसी कंपनी को सेवा क्यों सौंपी गई।