खलीलाबाद: पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की मांग की। ई. चंद्र भूषण ने कहा कि आरडीएसएस योजना से एटी एंड सी हानियां 41% से घटकर 15% रह गई हैं। प्रिंस गुप्ता ने बताया कि अन्य राज्यों में निजीकरण विफल रहा है।