जगन्नाथपुर: नोवामुंडी में मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, यातायात हुआ प्रभावित
चक्रधरपुर रेल मंडल के नोवामुंडी स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। दिन रात मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डांगोआपोसी से रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है।इस हादसे के कारण टाटा गुवा ईएमयू डांगोवापोसी स्टेशन में खड़ी हो गई है।