डोमचांच: नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंगपूर क्रेशर मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव
नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंगपूर क्रेशर मंडी के बगल लहेरियाटांड सर्विस रोड व रेलवे ट्रेक के बीच पुल के समीप पुलिस ने एक शव बरामद किया है।मामला बुधवार शाम की है।शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. जानकारी अनुसार कुछ राहगीर जब उधर से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर पूल और रेलवे ट्रेक के समीप सुनसान जगह पर पड़े एक शव पर पड़ी राहगीरो ने इसकी सूचना तुरंत नवलशाही पुलिस को