कायमगंज: गांव कैरई में ट्रैक्टर-ट्राली ने खड़े ट्रैक्टर को मारी टक्कर, खेल रहे 2 बच्चों को लगी चोट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
थाना कम्पिल के गांव कैरई निवासी हकीम ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया। कि उनके खड़े ट्रैक्टर में गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी ट्रैक्टर -ट्राली से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी। कि ट्रैक्टर कई फुट आगे तक बढ़ गया। ट्रैक्टर के आगे बच्चे खेल रहे थे। जो है बाल-2 बच गए। हकीम ने विरोध किया तो वह लोग मारपीट करने की धमकी देकर भाग गए।