हर्रैया: दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमवापुर राजा के पास आलू लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमवापुर राजा के पास एक सड़क हादसा सामने आया है। यह सड़क हादसा उस वक्त सामने आया जब आलू लाद कर जा रहा एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सबसे बड़ी बात यह रही की कोई भी हताहत नहीं हुआ है।