कांकेर: ग्राम लेंडारा में एसआईआर फॉर्म लेने से इंकार, 17 परिवारों ने सरकारी प्रक्रियाओं का किया विरोध
Kanker, Kanker | Nov 30, 2025 30 नवंबर दोपहर साढ़े 3 बजे मिली जानकारी अनुसार कांकेर के लेंडारा गांव में 17 आदिवासी परिवार एसआईआर प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे। न फॉर्म ले रहे, और न ही बातचीत को तैयार। ये परिवार पिछले दो-तीन चुनावों से मतदान भी नहीं कर रहे राशन लेना बंद करने पर इनका कोटा भी बंद हो गया। दो परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास बनाने से भी मना कर दिया है। सरपंच, सचिव, पटवारी और