पिंड्रा: बड़ागांव के सगुनहा प्राथमिक विद्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, शौचालय की स्थिति देखकर नाराज हुए
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित सगुनहा प्राथमिक विद्यालय में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वही वहां की शौचालय की स्थिति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और जल्द ही उसे सही करने का आदेश दिया।