ग्राम हरदी में आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, करीब 1420 किलो महुआ लहान और 100 लीटर तैयार शराब नष्ट
Sakti, Sakti | Nov 9, 2025 ग्राम हरदी थाना सक्ती क्षेत्र में आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए बोराई नदी किनारे अलग-अलग स्थानों से 71 बोरियों में भरा करीब 1420 किलो महुआ लहान बरामद किया, जिसे मौके पर सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 100 लीटर तैयार महुआ शराब भी जब्त की गई, जो अवैध रूप से बनाई और रखी गई थी। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत हरदी द्वारा पहले ही गांव में महुआ शराब