कुर्सेला: कुर्सेला एनएच 31 पर हमेशा लगता है जाम, वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
कुर्सेला एन एच 31 पथ पर लग रहा है हमेशा जाम,जाम के कारण आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को हो रही है परेशानी, वाहन चालकों ने बताया कि प्रत्येक दिन कुर्सेला एन एच 31 पथ एवं कुरसेला पुल पर जाम लगी रहती है, जाम के कारण उन्हें घंटों जाम में फसना पड़ रहा है, जाम के कारण अपने गंतव्य स्थल पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,