गुरुवार शाम 5 बजे CDO ने विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक की। इस मौके पर आलाधिकारी मौजूद रहे। विभागवार समीक्षा में CDO ने योजनाओं के प्रगति, व्यय हुई धनराशि और लंबित कार्यों की स्थिति पर फोकस किया। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समय से धरातल पर उतारा जाए और इसके लिए सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।