रमकंडा: रमकंडा के दुर्जन गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई 4 किमी लंबी सड़क, आसान हुआ आवागमन
रमकंडा प्रखंड के दुर्जन गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर करीब 2बजे सामूहिक प्रयास और श्रमदान से चार किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क बना दी है। इस सड़क से अब गांव के लोग गोदरमाना बाजार और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज आसानी से पहुंच सकेंगे। वर्षों पुरानी मांग पर वन विभाग ने रास्ता उपलब्ध कराया और ग्रामीणों ने मिलकर वन भूमि पर मिट्टी भरकर आवागमन सुगम बनाया।