हाटपिपल्या: डेरिया मार्ग पर भमोरी नदी पर बन रहे पुल के लिए तहसीलदार व थाना टीआई ने ठेकेदार से वैकल्पिक मार्ग पर की चर्चा
सेतु निर्माण के तहत हाटपिपल्या के डेरिया रोड़ भमोरी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है वहीं पुल को पूरा करने के लिए मार्ग को पूरा बंद करने के लिए बैनर लगाए गए थे जिसका विरोध होने पर फिलहाल मार्ग बंद नहीं किया गया वैकल्पिक मार्ग को लेकर आज तहसीलदार व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर ठेकेदार से चर्चा की !