बलौदाबाज़ार: रिसदा ट्रक यार्ड में खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार, दो बैटरी और स्कॉर्पियो वाहन किया गया ज़ब्त
//प्रेस नोट// *थाना सिटी कोतवाली* दिनांक 12.11.2025 ● *ट्रक यार्ड में खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी द्वारा न्यूविस्टा सीमेंट प्लांट रिसदा के ट्रक यार्ड में खड़े ट्रक से किया गया बैटरी चोरी* ● *बैटरी चोरी कर आरोपी स्कॉर्पियो वाहन से फरार होने की फिराक में पकड़ा गया* ● *आरोपी से ₹6000 कीमत मूल्य का 02 नग बैटरी किया गया