झींकपानी: झींकपानी-मंझारी प्रखंड के थई गाँव के नारंगा बासा में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को मिली अंधेरे से राहत
नारंगाबासा मे करीब दो माह पूर्व 25के वी का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण लगातार हो रही बारिस और अँधेरे मे कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू के डर मे रहने को मजबूर थे, स्थानीय मुखिया प्रमुख सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाने पर भी कोई समाधान नहीं मिला तो ग्रामीण अंत मे पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के पास जा कर समस्या बताया तो वे बिजली विभाग को